About Priyanshu Gajendra

प्रियांशु गजेन्द्र हिन्दी की प्राचीन साहित्यिक परम्परा के हास्य कवि (गीतकार)हैं।उनके काव्य में प्राचीन भारतीय काव्य शैली का अनुगमन किया गया है।प्राचीन छन्दों के व्याकरणिक ज्ञान का प्रयोग तथा गीतों में अभिनव उपमानों के प्रयोग से उत्पन्न व्यंग्यात्मकता के साथ भारतीय प्रेम,अध्यात्म,दर्शन तथा भारत की सांस्कृतिक विरासत समाहित है ।उनका जन्म ९ फ़रवरी सन उन्नीस सौ बयासी में ग्राम तोरई गाँव में हुआ।प्रारम्भिक शिक्षा स्थानीय विद्यालयों में तथा उच्च शिक्षा डा.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से हुई।हिन्दी साहित्य में परास्नातक तथा क़ानून में स्नातक प्रियांशु गजेन्द्र वर्तमान में बाराबंकी स्थित यंग स्ट्रीम इण्टर कॉलेज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत रहते हुए लालक़िले सहित देश विदेश के मंचों पर तथा शेमारू टी०वी०,आज तक,जी न्यूज़,न्यूज़ १८,भारत समाचार,न्यूज़ २४,आदि टी०वी० चैनलों पर काव्यपाठ,कविसम्मेलनीय संयोजन तथा संचालन हेतु आमन्त्रित किए जाते हैं।
उन्हें लगभग दो घण्टे से अधिक काव्य पाठ का अभ्यास है,उनके काव्य पाठ की शैली सबसे अलग तथा मञ्चों की सफलता की गारण्टी मानी जाती है।

Awards
2024

Brij Kishor Ghayal Samman

2014

Dewal Ashish Award

2020

Vishnu Saxena Award

 

 
 

Gallery